राजधानी रांची में प्रतिष्ठित ताज होटल के निर्माण का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। सोमवार, 28 जुलाई को झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग ने होटल ताज के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि की लीज औपचारिक रूप से ताज ग्रुप के नाम कर दी। यह प्रक्रिया दोपहर करीब 12 बजे रजिस्ट्री कार्यालय में पूरी हुई, जहां विभाग और ताज समूह के अधिकारी मौजूद थे। ताज होटल का निर्माण धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी कोर कैपिटल क्षेत्र में किया जाएगा। भूमि की लीज 60 वर्षों के लिए दी गई है, जिसके एवज में ताज ग्रुप ने राज्य सरकार को करीब 4 करोड़ 20 लाख रुपये स्टांप शुल्क और अन्य फीस के रूप में अदा किए हैं।

6 एकड़ भूमि पर बनेगा भव्य ताज होटल
ताज होटल को कुल 6 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा, जिस पर लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। निर्माण कार्य अगले चार वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है। प्रस्तावित होटल की ऊंचाई लगभग 27 मीटर होगी और यह 40 प्रतिशत ग्राउंड कवरेज में निर्मित होगा।
मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं
होटल में लगभग 200 कमरे होंगे। इसके अलावा इसमें बैन्क्वेट हॉल, वेलनेस सेंटर, स्विमिंग पूल और गार्डन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सरकार का मानना है कि होटल के संचालन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 1000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
नवंबर में हो सकता है शिलान्यास
होटल का शिलान्यास समारोह नवंबर 2025 में आयोजित किए जाने की संभावना है, जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। गौरतलब है कि 24 जुलाई 2024 को झारखंड सरकार और टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स लिमिटेड (IHCL) के बीच होटल ताज के निर्माण को लेकर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टी.वी. नरेंद्रन मौजूद थे।