नई दिल्ली से रिपोर्ट : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संपन्न, शाम तक आएगा नतीजा

देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को संसद भवन में मतदान हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले वोट डालकर प्रक्रिया की शुरुआत की। मतदान सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला। इसके बाद मतगणना की जाएगी और देर शाम तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है।

Trulli

इस बार मुकाबला सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन और विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी के बीच है। दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से आते हैं—राधाकृष्णन तमिलनाडु से और रेड्डी तेलंगाना से। यह चुनाव संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में संपन्न हुआ।

निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 788 सदस्य होते हैं, हालांकि वर्तमान में कुछ रिक्तियों के कारण 781 सदस्य ही मतदान के पात्र हैं। इनमें राज्यसभा के 233 निर्वाचित और 12 मनोनीत सदस्य शामिल हैं, जबकि लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य मतदान करते हैं।

यह चुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण कराया जा रहा है। धनखड़ ने हाल ही में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पद छोड़ा था, जबकि उनका कार्यकाल अभी दो वर्ष बाकी था।

संसदीय समीकरणों और विभिन्न दलों से मिले समर्थन को देखते हुए राजग उम्मीदवार राधाकृष्णन का पलड़ा भारी माना जा रहा है। वहीं विपक्ष के उम्मीदवार रेड्डी ने चुनाव को केवल एक पद के लिए नहीं, बल्कि वैचारिक लड़ाई बताया है। उनके अनुसार यह मतदान भारत की लोकतांत्रिक भावना और विविधता को संरक्षित करने का प्रतीक है। अब सबकी निगाहें नतीजों पर टिकी हैं। देर शाम तक यह साफ हो जाएगा कि देश का नया उपराष्ट्रपति कौन होगा।