45 हजार में राजस्व कर्मचारी ने किया डील, पहले क़िस्त के तौर पे 10 हजार घुस लेते कोडरमा अंचल के राजस्व कर्मचारी चढा एसीबी के हत्थे

https://thekhabarjunction.com/wp-content/uploads/2025/05/WhatsApp-Image-2025-05-03-at-11.35.40-AM.avif

Ranchi: 45 हजार में जमीन के काम का डील करने वाले राजस्व कर्मचारी को हजारीबाग एसीबी की टीम ने पहले क़िस्त के तौर पे 10 हजार घुस लेते दबोच लिया है. आरोपी राजस्व कर्मचारी सुरेन्द्र प्रसाद को एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के अनुसार आवेदक बहादुर राणा ने एसीबी में लिखित आवेदन दिया गया था. जिसमे बताया गया कि मौजा बेकोबार खाता सं0-68 कुल रकवा 5 एकड़ 62 डिसमिल जमीन पंजी-2 में चढाने एवं खाता सं०-294 रकवा 91 डिसमिल जमीन का प्लॉट ऑनलाईन चढ़ाने एवं रसीद निर्गत करने का आदेश देने के लिये कोडरमा अंचल अधिकारी को 19 जनवरी 2023 को आवेदन दिया गया था. इसके बाद जब कोई कार्रवाई नहीं होने पर 18 फरवरी 2025 को कोडरमा डीसी को आवेदन दिया गया.

 

पीड़ित जब अपने जमीन से संबंधित काम के लिये राजस्व कर्मचारी सुरेन्द्र प्रसाद से मिले तो उनके द्वारा बोला गया कि आपका बहुत जमीन का काम है इसके लिये आपको 50,000 रूपया देना होगा. तभी आपका काम होगा. एसीबी ने पीड़ित के आवेदन का सत्यापन के क्रम में आरोपी राजस्व कर्मचारी द्वार 45,000 रूपया रिश्वत मांगने का आरोप सत्य पाया. प्रथम किस्त के रूप में 10,000 रूपया 2 मई 2025 को मांग की गयी. पीड़ित के आवेदन एवं सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर हजारीबाग एसीबी थाना (कांड सं0-05/2025) मामला दर्ज किया गया. गठित ट्रैप टीम शुक्रवार को सुरेन्द्र प्रसाद सम्प्रति राजस्व कर्मचारी कोडरमा अंचल को पीड़ित से 10,000 रूपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.