Jamshedpur Firing Update: रवि के घर फायरिंग करने वाला रिंकू पुलिस के हत्थे चढ़ा, पूछताछ जारी

जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। टूइलाडूंगरी निवासी रवि खेड़ा उर्फ़ रविंदर सिंह के घर पर फायरिंग करने के आरोपी रिंकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे एक छापेमारी अभियान के दौरान पकड़ा। गिरफ्तार रिंकू से पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसके निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है।

Trulli

 

गौरतलब है कि शुक्रवार देर शाम रिंकू अपने साथी सागर के साथ रवि खेड़ा के घर पहुंचा था। दोनों ने कथित रूप से घर में जबरन घुसने का प्रयास किया। उसी दौरान रवि के भाई ने दोनों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद रिंकू और सागर ने फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली। घटना के तुरंत बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

 

थोड़ी देर बाद सागर को गोली लगने की सूचना मिली और उसे गंभीर हालत में टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया। अस्पताल में सागर ने बयान दिया कि उसे रवि ने गोली मारी है। हालांकि, पुलिस जांच में यह दावा संदिग्ध पाया गया क्योंकि फायरिंग रवि के घर पर ही हुई थी और रवि को उस वक्त पुलिस थाने में बिठाकर रखी गई थी।

 

इधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सागर के बयान और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सागर को गोली किसने और किस परिस्थिति में मारी। वहीं, रिंकू से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।

 

फिलहाल पुलिस इस मामले में आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रही है। गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि “पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। बरामद हथियार को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि गोली उसी हथियार से चली थी या नहीं।”