Jamshedpur: टेल्को थाना क्षेत्र में जेम्को के पास हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए कृष्णा शर्मा और उनकी बेटी अंजली शर्मा के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। परिजनों ने पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है और मुआवजे और दोषी की गिरफ्तारी की मांग की है।
इस दुर्घटना में कृष्णा शर्मा और उनकी बेटी अंजली शर्मा की मौत हो गई थी, जबकि उनका बेटा विक्की शर्मा गंभीर रूप से घायल हुआ है। परिजनों ने बताया कि घटना के 12 घंटे बाद भी पुलिस यह पता लगाने में विफल रही है कि घटना आखिर कैसे हुई।
आक्रोशित लोगों ने जेम्को चौक पर सड़क जाम कर दिया है और जगह-जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास में जुटे हैं।
परिजनों ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास तीनों पिता-पुत्र और पुत्री स्कूटी पर सवार होकर स्टेशन से लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पिता कृष्णा शर्मा और पुत्री अंजली शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पुत्र विक्की शर्मा गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि दोषी की गिरफ्तारी की जाए और मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस को घटना की जांच करनी चाहिए और दोषी को सजा दिलानी चाहिए।