जमशेदपुर : स्कुली शिक्षा, साक्षरता विभाग एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय बैठक आयोजित की गयी है. जमशेदपुर के निर्मल गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग की कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा शिक्षा व्यवस्था के संदर्भ में महत्वपुर्ण निर्देश दिये गये. बैठक में मुख्य रूप से सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों, विद्यालय में बच्चों के नामांकन की स्थिति, कक्षा में प्रमोशन दर, ड्रॉप आउट, कक्षा में ठहराव, अपार आइडी कार्ड बनाने की स्थिति, शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन, शिक्षक छात्र अनुपात, विषयवार शिक्षकों का पदस्थापन, पोशाक तथा स्कूल किट का वितरण, छात्रों का रिजल्ट, टीचर्स ट्रेनिंग संस्थानों की मुलभुत सुविधा, आदर्श विद्यालय व मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, कस्तुरबा विद्यालय, सहित जनजातीय भाषा में शिक्षा, मध्याहन भोजन योजना आदि की समीक्षा की गई.
कोल्हान प्रमंडलीय स्तरीय बैठक में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अलावा विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आदित्य रंजन, प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश, पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त अनन्य मित्तल, सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पश्चिमी सिंहभूम उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा सहित तीनों जिले के शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्कूली शिक्षा, साक्षरता विभाग एवं निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने कहा गुणवतापुर्ण शिक्षा आधारभुत संरचना तथा बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ साथ व्यक्तित्व निर्माण के लिए विभाग प्रयासरत है. शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार सरकार की प्राथमिकता है. सरकार शिक्षा के बुनियाद को मजबूत करने के साथ साथ बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई स्तर पर काम कर रही है.
आबादी के अनुपात में विद्यालयों में बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन, जीरो ड्रॉपआउट, विषय आधारित शिक्षक नियुक्ति, बेहतर शैक्षणिक महौल देने की दिशा में और सुधार की अपेक्षा के साथ शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधियों, अभिभावकों, बुद्धिजिवियों को आपसी समन्वय, जिम्मेवारी तथा समाजिक उत्तरदायित्त्व निर्वहन करने की बात कही. उन्होंने कहा मॉडल स्कूल के रूप में कस्तुरबा गांधी आवसीय विद्यालय, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस विद्यालय, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय आदि में उत्कृष्ट शैक्षणिक सुविधा, बच्चों के सार्वांगिण विकास के लिए राज्य सरकार संकल्पित है. उन्होंने कस्तुरबा विद्यालय के छात्राओं के उत्कृष्ट प्रर्दशन एवं हालिया उपलब्धि के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा सभी विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात को ठीक करने, स्थानीय भाषा की पढ़ाई, विद्यालयों में बेहतर परीक्षा परिणाम, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, नई शिक्षकों की नियुक्ति, व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए सरकार स्तर पर पहल की जा रही है. इस अवसर पर समीक्षा के क्रम में मंत्री ने कोल्हान प्रमंडल के उपायुक्तों को कहा कि स्कूलों में जरूरी सुविधाओं एवं गुणात्मक शिक्षा के लिए विभागीय अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधन के साथ नियमित बैठक करें.
निजी विद्यालयों में पढ़ रहे शत प्रतिशत बच्चों का यू-डायस पोर्टल पर प्रविष्टी करने, निजी विद्यालयों में शत प्रतिशत आपार कार्ड बनाने, ड्रॉप आउट बच्चों की मैपिंग करने तथा नामांकन अभियान चलाने, शिक्षक छात्र अनुपात ठीक करने सहित विषयवार शिक्षकों का रेशनलाईज करने का निर्देश दिया. विद्यार्थियों को अच्छे विद्यालय में दाखिला के लिए स्पेशल क्लास की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही उपायुक्तों को डीएमएफटी फंड से जरूरी संसाधन का प्रावधान करने को कहा गया. सरकार के द्वारा बच्चों को दी जा रही पोशाक, पुस्तक, और स्कूल किट का वितरण समय पर करने, गुणवत्तापूर्ण तथा मानक के अनुरूप मध्याहन भोजन बच्चों को मिले यह सुनिश्चित करने को कहा. इस दौरान यह भी सवाल उठा कि कई बच्चों को मैट्रिक और इंटर का प्रवेश पत्र नहीं मिला है. इस पर मंत्री ने कहा कि मैट्रिक और इंटर का प्रवेश पत्र अगर किसी को नहीं पहुंचा है तो स्कूल के प्रिंसिपल का दायित्व है कि वह पहुंचाये.