जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह इलाके से शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। आजादबस्ती निवासी 37 वर्षीय ईमाम हुसैन ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ईमाम पेशे से मजदूर था और लंबे समय से अपने ससुराल में ही रह रहा था।

जानकारी के अनुसार घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। परिजन किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात जब वे घर लौटे, तो देखा कि ईमाम का कमरा अंदर से बंद है। दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा तोड़ने पर अंदर का दृश्य देखकर सभी सदमे में आ गए—ईमाम गमछे के सहारे पंखे से लटका हुआ था।
तुरंत पड़ोसियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया और टाटा मेन अस्पताल (TMH) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से ईमाम के परिवार में मातम का माहौल है। पत्नी और ससुराल के अन्य सदस्य इस घटना से गहरे सदमे में हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार ईमाम बेहद शांत स्वभाव का, मेहनती और ईमानदार व्यक्ति था। उसकी आत्महत्या की खबर से पूरा मोहल्ला स्तब्ध है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ईमाम का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल व मैसेज की जांच की जा रही है। बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संवेदनशील है और हर पहलू से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।