गम्हरिया (सरायकेला-खरसावां): गम्हरिया थाना क्षेत्र के टायो कॉलोनी स्थित जीएफ फ्लैट में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतक की पहचान रामा नाथ दास (55) के रूप में हुई है, जो टायो गेट्स सिस्टम (TGS) में कार्यरत थे और हाल ही में ईएसएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) ले चुके थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी पुत्र ने दावली से अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार किए। हमले में सिर, शरीर और गुप्तांग सहित कई हिस्सों को निशाना बनाया गया, जिससे रामा नाथ दास की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात के बाद आरोपी पुत्र शव के पास ही बैठा रहा। जब पड़ोसियों को घटना की भनक लगी और वे फ्लैट के भीतर पहुंचे, तो खून से लथपथ शव और भयावह दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस के साथ एसडीपीओ समीर कुमार सवैया घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। उनकी एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है। वहीं आरोपी पुत्र की पत्नी पारिवारिक विवाद के कारण उससे अलग रहती है। पिता और पुत्र दोनों ही उक्त फ्लैट में अकेले रहते थे। प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद को घटना की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
इस निर्मम हत्या के बाद टायो कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि एक बेटा अपने ही पिता के साथ इतनी क्रूरता कर सकता है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद घटना के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।