जमशेदपुर में गोलीकांड: बागबेड़ा में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

Jamshedpur: बागबेड़ा थाना अंतर्गत कीताडीह साईं कॉम्प्लेक्स के पास फायरिंग की घटना सामने आई है। बाइक सवार बदमाशों ने एलबीएसएम कॉलेज रोड निवासी आशीष कुमार भगत को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। छाती के बाएं हिस्से में गोली लगने से आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया।

Trulli

 

उसके साथी अरुण ने उसे तत्काल टीएमएच पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर बागबेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अरुण ने बताया कि 9 जुलाई को साईं मंदिर से निकली पालकी यात्रा के दौरान नाचने को लेकर आशीष का मोहल्ले के टेपर, राहुल, रंजन सिंह, सूरज और कल्लू से विवाद हुआ था। उस वक्त स्थानीय लोगों ने मामला शांत करा दिया था।

 

शुक्रवार रात जब आशीष अपने दोस्त अरुण के साथ दुकान पर बैठा था, उसी दौरान रंजन, सूरज, कल्लू, छोटू उर्फ राहुल समेत अन्य युवक पहुंचे और बातचीत के बहाने आशीष को साइड में बुलाकर गोली मार दी। बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय लोगों से मिली। सूचना के बाद वे टीएमएच पहुंचे और मामले की छानबीन की। परिजनों द्वारा बताए गए आरोपितों के घर पर छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपी फरार हैं।