बेटे ने अपने पिता को मारने के लिए दी थी सुपारी, स्टूडियो मालिक हत्याकांड का हुआ खुलासा

सरायकेला खरसावां पुलिस ने दिलीप गोराई हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मृतक दिलीप गोराई की पहली पत्नी के बेटे राकेश गोराई ने 65 हजार रुपए में अपने पिता की हत्या की सुपारी दी थी.

एसडीपीओ अरविंद कुमार ने रविवार को अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पुलिस ने तकनीकी और अन्य जानकारी के आधार पर हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.