तिरंगे में लौटा बेटा, मां बोली-जो बोले सो निहाल

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए हजारीबाग के कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी का पार्थिव शरीर बुधवार को रांची एयरपोर्ट लाया गया। 25 साल के करमजीत सिंह बक्शी उर्फ पुनीत मंगलवार को अखनूर सेक्टर में IED की चपेट में आ गए थे।

 

बेटे को तिरंगे में लौटा देख कैप्टन करमजीत सिंह की मां भावुक हो गईं। उन्होंने एयरपोर्ट पर बेटे के पार्थिव शरीर को देखते ही नारा लगाया- जो बोले सो निहाल।

 

एयरपोर्ट पर कैप्टन करमजीत सिंह को राज्यपाल संतोष गंगवार और वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने श्रद्धांजलि दी। गुरुवार की सुबह कमरजीत का पार्थिव शरीर हजारीबाग लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।