जमशेदपुर में शुक्रवार की रात दो युवकों को भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव की है। आरोप है कि दोनों को बकरी चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया था। इसके बाद भीड़ ने उनको खूब पीटा। घटना में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे ने अस्पताल में। मृतकों की पहचान किशुक बेहरा और भोलानाथ महतो के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच मे जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दोनों युवक बकरी चोरी करने गांव में पहुंचे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक बकरी चोरी करने गांव में पहुंचे थे। इसी दौरान बकरी के मालिक ने उन्हें बकरी को चोरी करते हुए पकड़ लिया और शोर मचाने लगा। शोर सुन मौके पर कई ग्रामीण जुट गए और इसके बाद आरोपियों को खूब पीटा। इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशुक बेहरा का शव बरामद किया। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी भोला महतो को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया