चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, भावुक पोस्ट में लिखा ये संदेश

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह फैसला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद लिया है। 170 वनडे मैच खलने के बाद स्मिथ ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि वह टेस्ट और टी20 क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।

यह सफर शानदार रहा और मैंने इसका हर पल आनंद लिया

35 वर्षीय स्मिथ ने कहा, “यह सफर शानदार रहा और मैंने इसका हर पल आनंद लिया। दो वनडे विश्व कप जीतना मेरे करियर के सबसे खास पलों में से एक है। अब सही समय है कि मैं वनडे से संन्यास ले लूं और युवा खिलाड़ियों को मौका मिले।”  स्मिथ ने आगे कहा, “अब टीम को 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी करनी होगी, इसलिए मेरा संन्यास लेना सही फैसला है। मेरी प्राथमिकता अब टेस्ट क्रिकेट है और मैं आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों के लिए उत्साहित हूं।”