जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर से एक नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। छात्रा 7 जुलाई की सुबह रोज़ाना की तरह सरदार वल्लभभाई पटेल हाई स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन न तो वह स्कूल पहुंची और न ही वापस लौटी। परिजन पहले उसे आसपास के इलाकों में खोजते रहे, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने परसुडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

परिजनों को तीन मोबाइल नंबरों पर शक
छात्रा के परिजनों ने पुलिस को तीन संदिग्ध मोबाइल नंबर दिए हैं — 9621327148, 9264466065 और 9335839776। उनका कहना है कि इन नंबरों के मालिकों की भूमिका संदेहास्पद लग रही है और हो सकता है कि छात्रा को बहला-फुसलाकर या जबरन ले जाया गया हो।
पुलिस की जांच तेज, नंबर ट्रैक पर
परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि दिए गए नंबरों को सर्विलांस पर डाल दिया गया है और तकनीकी निगरानी के ज़रिए लोकेशन ट्रैकिंग की जा रही है। इसके साथ ही, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।
हर एंगल से हो रही जांच
थाना प्रभारी ने बताया, “यह एक गंभीर मामला है। हम मोबाइल लोकेशन, तकनीकी सबूत, चश्मदीदों के बयान और अन्य हरसंभव सुराग को खंगाल रहे हैं। बहुत जल्द कुछ ठोस जानकारी सामने आ सकती है।”
इलाके में दहशत और चिंता का माहौल
इस घटना के बाद छोटा गोविंदपुर और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग अपने बच्चों को अकेले भेजने से डर रहे हैं और परिजनों की चिंता स्वाभाविक रूप से बढ़ गई है। फिलहाल पुलिस की टीम लगातार छात्रा की तलाश में लगी हुई है। परिजन और स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही छात्रा सकुशल वापस लौटेगी और सच्चाई सामने आएगी।