झारखंड के आदित्यपुर स्थित सतबहनी धीराजगंज से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। पति-पत्नी के रिश्ते में शक का तड़का इस कदर लगा कि पत्नी ने अपने पति की न केवल गला रेतकर हत्या कर दी, बल्कि उसके बाद शव को आग के हवाले भी कर दिया। मामला हत्या तक सीमित नहीं रहा – हत्या के बाद आरोपी पत्नी अपने तीन बच्चों और एक संदिग्ध व्यक्ति के साथ फरार हो गई।

मृतक की पहचान राजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है, जो गिरिडीह निवासी था और आदित्यपुर के कोलाबीरा स्थित डीडी स्टील में लैब टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत था। कुछ दिन पहले ही राजेश की पत्नी और बच्चे उसके पास रहने आए थे। बताया जा रहा है कि राजेश पहले अकेले रहता था और सोमवार को ही पत्नी के साथ नया किराये का घर लिया था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, राजेश और उसकी पत्नी के बीच लगातार झगड़े होते थे। गुरुवार की रात एक अज्ञात व्यक्ति के आने की बात भी सामने आई है, जिसे राजेश ने पड़ोसियों को अपना साला बताया था। अनुमान है कि उसी रात पत्नी और उस अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर राजेश की हत्या की साजिश रची और अंजाम दिया।
शनिवार को जब पड़ोसियों को मकान से बदबू आने लगी, तब इस वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर जला हुआ शव मिला। दरवाजा बाहर से बंद था, जिससे शक और गहरा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पत्नी की तलाश में जुट गई है। साथ ही उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान और भूमिका की भी जांच की जा रही है।