जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के रोड नंबर-6 स्थित के-2बी निवासी विवेक कुमार सिंह (30) गुरुवार को अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में पाए गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। विवेक की मौत को लेकर परिजन दोस्तों की भूमिका पर संदेह जता रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर विवेक का बड़ा भाई घर पहुंचा तो उसने देखा कि विवेक कमरे में चित अवस्था में पड़ा हुआ है। छत में लगे सीलिंग फैन से दुपट्टा लटक रहा था, लेकिन विवेक उससे काफी दूर गिरा हुआ था। आननफानन में भाई उसे उठाकर टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई आकाश ने बताया कि विवेक घर में अपने परिवार के साथ रहता था। बुधवार को ही उसका परिवार बिहार स्थित पैतृक गांव गया था, जिसके कारण वह घर में अकेला था। आकाश ने दावा किया कि विवेक की मौत में उसके दोस्तों की भूमिका संदिग्ध हो सकती है। उन्होंने बताया कि जब वह घर में पहुंचे, तो विवेक को उठाने की कोशिश की लेकिन उसमें कोई हरकत नहीं थी।
परिजनों के मुताबिक, विवेक नशे का आदी था और छह महीने पहले तक लाफार्ज कंपनी में कार्यरत था। हालांकि, पिछले छह माह से वह काम पर नहीं जा रहा था। विवेक की शादी 2019 में हुई थी और उसका एक बच्चा भी है।
शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल परिवार की ओर से मिली जानकारी और परिस्थिति के आधार पर मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।