नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। यह दौरा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक खेला जाएगा, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने शनिवार को इस बहुप्रतीक्षित दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी।

इस बार की सबसे बड़ी खबर रही रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी। दोनों दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2025 के बाद पहली बार भारतीय जर्सी में नजर आएंगे। लंबे समय से फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, कप्तानी की जिम्मेदारी अब शुभमन गिल को सौंपी गई है। गिल टेस्ट टीम की तरह अब वनडे टीम की भी कमान संभालेंगे।
रोहित शर्मा को दिसंबर 2021 के बाद पहली बार बतौर खिलाड़ी वनडे टीम में शामिल किया गया है। वहीं विराट कोहली भी करीब सात महीने बाद भारतीय टीम में लौट रहे हैं। आखिरी बार दोनों 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए साथ खेले थे। खास बात यह भी है कि भारत दिसंबर 2020 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर वनडे सीरीज खेलने जा रहा है।
बुमराह को आराम, पंत और पंड्या बाहर
बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार खेलने के बाद आराम देने का फैसला किया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब तक इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं बना सके।
वनडे टीम (ऑस्ट्रेलिया दौरा)
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।
टी20 टीम (ऑस्ट्रेलिया दौरा)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
फैंस की निगाहें गिल की कप्तानी पर
फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों की निगाहें इस दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी पर टिकी रहेंगी। युवा गिल ने टेस्ट फॉर्मेट में अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है और अब वनडे में भी उन्हें आजमाया जा रहा है। वहीं टी20 टीम की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहेगी।
भारतीय टीम इस दौरे को आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की तैयारी के तौर पर देख रही है। रोहित और विराट की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी, जबकि गिल, सूर्यकुमार और अन्य युवा खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया जैसी मुश्किल परिस्थितियों में खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।