जमशेदपुर : शहर में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार देर रात गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा स्थित टीवीएस सर्विस सेंटर के पास स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट और छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना से इलाके में आक्रोश व्याप्त है।

घायल डिलीवरी ब्वॉय रौशन कुमार ने मंगलवार को गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। रौशन ने बताया कि बीती रात करीब 2.35 बजे वह ऑर्डर डिलीवर करने जा रहा था, तभी स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोककर मोबाइल छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर एक युवक ने उसकी आंखों में जलन पैदा करने वाला स्प्रे डाल दिया। इसके बाद दूसरे बदमाश ने उसके सिर पर शराब की बोतल से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया।
पीड़ित के अनुसार, कुछ ही देर में मौके पर 8 से 10 बदमाश इकट्ठा हो गए और उसका मोबाइल व पर्स में रखे 1200 रुपये छीनकर फरार हो गए। रौशन बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा रहा। इसी दौरान गश्ती कर रही पीसीआर टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां एमजीएम में उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है और वे पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।