हजारीबाग: शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में कुत्तों के झुंड ने 20 से अधिक लोगों पर हमला कर दिया। घटना रोमी से शुरू होकर पैगोडा चौक तक फैली, जहां कई राहगीरों को बुरी तरह घायल कर दिया गया। इस हमले से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते और दुकानों में छिपते नजर आए।

बताया जा रहा है कि यह झुंड अचानक ही आक्रामक हो गया और राह चलते लोगों को निशाना बनाने लगा। घायलों को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें रेबीज के टीके लगाए गए। ट्रॉमा सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में कुत्ते काटने के मामले एक साथ सामने आए हैं।
घायल अरमान ने बताया कि वह पैदल चल रहा था, तभी एक कुत्ता अचानक उस पर झपट पड़ा। जैसे-तैसे भागकर उसने अपनी जान बचाई, लेकिन पास में खड़े उसके भाई मोहम्मद रिजवान को भी कुत्ते ने घायल कर दिया। वहीं, पैगोडा चौक के पास फल की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार ने बताया कि वह दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी उसने देखा कि कुत्ते लोगों पर टूट पड़े हैं। वह भी डर के मारे भाग खड़ा हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय समाजसेवी रोहित बजाज अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि अस्पताल में घायलों की स्थिति देखकर वे खुद भयभीत हो गए। उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि आवारा कुत्तों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
शहरवासियों का कहना है कि आवारा कुत्तों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अब जब मामला गंभीर हो गया है, तब भी नगर निगम की ओर से कोई जवाबदेही नहीं दिख रही है।