जमशेदपुर: आदित्यपुर छठ घाट पर युवाओं की कलाकारी ने बढ़ाई भव्यता, सार्थक यूथ क्लब की पेंटिंग बनी आकर्षण का केंद्र

आदित्यपुर (जमशेदपुर): लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर जहां एक ओर श्रद्धालु पूरे उत्साह और भक्ति भाव से सूर्य उपासना में लीन हैं, वहीं आदित्यपुर का छठ घाट इस बार कला और संस्कृति के अनोखे संगम का प्रतीक बन गया है। सार्थक यूथ क्लब के युवाओं ने अपनी सृजनशीलता से घाट की दीवारों पर ऐसी आकर्षक पेंटिंग बनाई है, जिसने पूरे इलाके में छठ पूजा की भव्यता को नई ऊंचाई दी है।

Trulli

 

सार्थक क्लब के युवा कलाकारों — ऋतु राज, सुनील कुमार और देवांग कुमार — ने कई दिनों की मेहनत से यह भव्य कलाकृति तैयार की। इन पेंटिंग्स में व्रतधारी महिलाओं को उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हुए दर्शाया गया है। इसके साथ ही नदी किनारे स्वच्छता, हरियाली और पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक संदेशों को भी कुशलता से जोड़ा गया है। रंगों के इस अद्भुत मेल ने घाट के हर कोने को एक जीवंत आध्यात्मिक अनुभव में बदल दिया है।

 

क्लब के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया, “छठ केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह प्रकृति, परिवार और समाज के बीच सामंजस्य का पर्व है। हमने इस कला के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की है कि छठ पर्व हमें स्वच्छता, पर्यावरण और सामाजिक एकता का संदेश देता है।”

 

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने इस पहल की जमकर सराहना की है। उनका कहना है कि ऐसी रचनात्मक कोशिशें न केवल त्योहारों की सुंदरता बढ़ाती हैं, बल्कि युवाओं को अपनी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक जिम्मेदारी से भी जोड़ती हैं। घाट पर आने वाले श्रद्धालु पेंटिंग्स के सामने रुककर तस्वीरें खींचते नजर आ रहे हैं, जिससे यह घाट एक तरह का “सेल्फी पॉइंट” भी बन गया है।

 

सार्थक क्लब ने बताया कि यह पहल केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में क्लब सामाजिक सेवा, सांस्कृतिक संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी कई और गतिविधियाँ शुरू करने की योजना बना रहा है।