जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत उत्तर-पूर्वी बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब बजरंग टेकरी स्थित नाले में एक नवजात शिशु का शव देखा गया। स्थानीय लोगों ने नाले में शव को देखकर तुरंत आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर-पूर्वी बागबेड़ा पंचायत की मुखिया नीनू कुदादा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए तत्काल बागबेड़ा थाना को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए कानूनी प्रक्रिया पूरी की। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने नवजात शिशु के शव को सामाजिक संस्था अंत्योदय – एक अभियान के सुपुर्द कर दिया।
अंत्योदय – एक अभियान के प्रमुख प्रवीण सेठी ने मानवता का परिचय देते हुए नवजात शिशु के शव का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान और विधि-विधान के साथ कराया। पार्वती श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के दौरान संस्था के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान वातावरण बेहद भावुक हो गया।
प्रवीण सेठी ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में इस तरह की घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में नवजात शिशु को इस तरह फेंक देना अमानवीय कृत्य है। उन्होंने समाज से अपील की कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है, ताकि कोई भी मां या परिवार मजबूरी में ऐसा कदम न उठाए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवजात को नाले में किसने और किन परिस्थितियों में फेंका। घटना ने एक बार फिर समाज की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।