जमशेदपुर: शहर के सोनारी थाना क्षेत्र स्थित डोबो पुल से दो दिन पहले स्वर्णरेखा नदी में कूदने वाली युवती सुमित्रा प्रामाणिक का शव आज सुबह बरामद कर लिया गया। शव बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुग के पास नदी के पत्थरों के बीच फंसा मिला।

सुमित्रा प्रामाणिक, जो जमशेदपुर के भुइयाडीह की निवासी थीं, 1 अगस्त को डोबो पुल से नदी में कूद गई थीं। इस घटना के बाद से ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की ओर से तलाश अभियान चलाया जा रहा था। रविवार सुबह करीब 8 बजे जब स्थानीय लोगों ने नदी में एक शव देखा, तो इसकी सूचना तुरंत बिरसानगर पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन कैमरे की सहायता से शव की पहचान की, जो बाद में पुष्टि के बाद सुमित्रा प्रामाणिक का निकला। शव को कब्जे में लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसके पीछे की वजह जानने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि कहीं यह कोई साजिश तो नहीं थी। स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि सुमित्रा के मानसिक हालात और घटना के पीछे की संभावित वजहों को समझा जा सके।