“हवा में चलने वाला लड़का!” वायरल वीडियो ने उड़ाया गुरुत्वाकर्षण का मजाक, जानिए सच्चाई क्या है?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का हवा में चलते हुए नजर आ रहा है। काले टी-शर्ट और ग्रे पैंट पहने यह युवक खुले मैदान में सैकड़ों लोगों के सामने स्टंट करता है, और ऐसा प्रतीत होता है मानो वह गुरुत्वाकर्षण के नियमों को चुनौती दे रहा हो।

Trulli

वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @binde_stunts से साझा किया गया है, जिसे अब तक करोड़ों बार देखा जा चुका है। क्लिप में युवक हवा में कुछ इंच ऊपर उठता है और ऐसे कदम बढ़ाता है मानो कोई अदृश्य सीढ़ी उसके सामने हो। भीड़ में मौजूद लोग हैरान होकर उसे निहारते रह जाते हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर बवाल मच गया है। एक यूजर ने लिखा, “क्या ये पिछले जन्म में घोड़ा था?” तो वहीं दूसरे ने कहा, “टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए।”

हालांकि, कुछ लोगों ने वीडियो की वास्तविकता पर सवाल उठाए हैं। कई यूजर्स का मानना है कि इसमें CGI (Computer Generated Imagery) या AI तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

क्या सच में संभव है ‘एयर-वॉकिंग’?

विशेषज्ञों के अनुसार, एयर-वॉकिंग एक कला है, जिसे प्रशिक्षित स्टंट आर्टिस्ट, डांसर या मार्शल आर्टिस्ट अंजाम देते हैं। इसमें इंसान ऐसा भ्रम पैदा करता है जैसे वह हवा में चल रहा हो। इसके लिए बेहतरीन बॉडी बैलेंस, कोर स्ट्रेंथ, और सटीक टाइमिंग जरूरी होती है।

डांस की दुनिया में इसे ‘इंजीनियर्ड इल्यूजन’ कहा जाता है, जिसमें कैमरा एंगल, मूवमेंट कंट्रोल और शरीर की पोजिशनिंग इतनी सटीक होती है कि दर्शकों को लगता है कोई चमत्कार हो रहा है।

क्या वीडियो असली है?

इस सवाल पर विशेषज्ञ दो मत रखते हैं। कुछ वीडियो एडिटिंग एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीडियो में वीएफएक्स (VFX) या CGI का इस्तेमाल हो सकता है, जिससे युवक को हवा में चलते हुए दिखाया गया है। वहीं कुछ डांस ट्रेनर मानते हैं कि यह हाई-लेवल स्टंट ट्रेनिंग और परफॉर्मेंस का कमाल भी हो सकता है।