शिवरात्रि के बाद होनी थी शादी, प्रेमी युगल चांडिल मंदिर जाते हुए रहस्यमयी तरीके से लापता

जमशेदपुर: शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जुगसलाई पार्वती घाट बस्ती निवासी 21 वर्षीय राहुल कालिंदी और उसकी होने वाली पत्नी आरती कालिंदी रहस्यमयी तरीके से चांडिल स्थित जोयदा मंदिर जाते समय लापता हो गए हैं। दोनों सोमवार सुबह पूजा के लिए घर से निकले थे और तब से उनका कुछ पता नहीं चला है। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर मामला अब पुलिस के पास पहुंचा है।

Trulli

 

राहुल पार्वती श्मशान घाट में शवों का अंतिम संस्कार करने का काम करता है और उसकी शादी आरती कालिंदी (निवासी मीरूडीह, आदित्यपुर) के साथ शिवरात्रि के बाद होने वाली थी। दोनों का परिवार इस शादी को लेकर तैयारियों में जुटा था। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह लगभग 7 बजे दोनों ने अपने-अपने घरों से जोयदा मंदिर में पूजा करने की बात कह कर प्रस्थान किया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे।

 

राहुल की मां नागु कालिंदी ने बताया कि आरती हर सोमवार को पूजा के लिए जुगसलाई आती थी और राहुल उसे उसके घर छोड़ने जाया करता था। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन इस बार दोनों का मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला और पूरे दिन कोई संपर्क नहीं हो सका।

 

परिजनों ने पहले तो अपनी ओर से रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों से संपर्क कर दोनों की खोज की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो जुगसलाई थाना और आरआईटी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है, हालांकि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

 

राहुल के लापता होने की खबर से श्मशान घाट और मोहल्ले में भी चिंता का माहौल है, जबकि आरती के परिवार में भय और बेचैनी का माहौल बना हुआ है। क्या यह मामला स्वेच्छा से गायब होने का है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस हर संभावित दिशा में जांच कर रही है और दोनों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।