बोकारो: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इंसानियत और उदारता की मिसाल पेश की है। दरअसल, मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक जयंत कुमार सिंह को बोकारो पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सारनाथ से गुरुवार को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को आरोपी को बोकारो लाया गया, लेकिन घटनाक्रम ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब आरोपी के पिता ने मंत्री से भावुक अपील की।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी जयंत के पिता ने डॉ. इरफान अंसारी को फोन कर रोते हुए कहा – “मंत्री जी, बेटे से बहुत बड़ी गलती हो गई है। वह गलत संगत में पड़ गया है। अगर जेल चला गया तो उसका भविष्य बर्बाद हो जाएगा।” पिता की गुहार सुनकर मंत्री का दिल पसीज गया और उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए आरोपी को माफ कर दिया।
डॉ. अंसारी ने जयंत को नसीहत दी कि वह पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान दे और गलत राह पर कभी न जाए। मंत्री ने कहा, “युवा ही देश का भविष्य हैं। गलती करने पर अगर उन्हें सुधार का मौका मिले तो उनका जीवन संवारा जा सकता है। मैं जयंत को माफ करता हूं।”
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंत्री के आदेश के बाद जयंत को उसके पिता के हवाले कर दिया जाएगा। इस फैसले की आम लोगों और राजनीतिक हलकों में जमकर सराहना हो रही है। लोग इसे मंत्री की संवेदनशीलता और मानवता की अनूठी मिसाल बता रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि जहां राजनीतिक जगत में अक्सर बदले की भावना और कड़े रुख देखने को मिलते हैं, वहीं डॉ. इरफान अंसारी का यह कदम युवाओं के लिए प्रेरणादायी संदेश है कि गलती सुधारने का अवसर हमेशा होना चाहिए।