Adityapur Entrepreneur son Missing: आदित्यपुर के उद्योगपति के बेटे का रहस्यमय ढंग से लापता होना बना पहेली, NH-33 पर लावारिस मिली कार

आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र (ASIA) के उद्यमी और ‘एम्पायर ऑटो’ के संचालक देवांग चंद्र गांधी के 25 वर्षीय पुत्र कैरव गांधी के रहस्यमय ढंग से लापता होने से पूरे औद्योगिक और शहरी क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Trulli

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिष्टुपुर निवासी कैरव गांधी मंगलवार दोपहर अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार (JH05EB 2161) से घर से आदित्यपुर स्थित अपनी कंपनी के लिए निकले थे। लेकिन जब वे काफी देर तक ऑफिस नहीं पहुंचे और उनका मोबाइल फोन भी बंद आने लगा, तो परिजन चिंतित हो उठे। अनहोनी की आशंका के चलते उद्यमी देवांग गांधी ने बिष्टुपुर थाना में इसकी सूचना दी।

 

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सर्विलांस व तकनीकी जांच शुरू की। देर शाम कैरव गांधी की कार चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-33 पर कंदरबेरा स्थित ‘सिल्वर सैंड रिजॉर्ट’ के पास लावारिस अवस्था में बरामद की गई। हालांकि, कार मिलने के बावजूद कैरव का कोई सुराग नहीं मिल सका, जिससे मामला और अधिक रहस्यमय हो गया है।

 

पुलिस द्वारा बिष्टुपुर समेत शहर के विभिन्न मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। फुटेज में कैरव गांधी सामान्य रूप से वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटी है।

 

इस हाई-प्रोफाइल घटना को लेकर स्थानीय उद्यमी संगठन ‘एशिया’ (ASIA) ने भी चिंता जताई है और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कैरव गांधी की सकुशल बरामदगी के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। वहीं, परिजन और उद्योग जगत इस पूरे मामले में किसी ठोस सुराग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।