जमशेदपुर: शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे कानून के रखवालों के घर के पास भी बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एसएसपी आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित सर्किट हाउस एरिया के ID सैलून के सामने से चोरों ने एक नई हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल उड़ा ली।

मोटरसाइकिल मानगो शंकोसाई के रहने वाले दिलीप ठाकुर के छोटे भाई दीपक ठाकुर की थी। चोरी की घटना दिनदहाड़े हुई और पूरी वारदात का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने बिष्टुपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। नाराज़गी जताते हुए पीड़िता ने कहा कि वर्तमान थानेदार खुलेआम अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसका नतीजा है कि शहर में अपराधियों का खौफ खत्म हो गया है और वे एसएसपी आवास के पास भी चोरी जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।