जमशेदपुर: मउभण्डार बाजार स्थित NIDA COMMUNICATION मोबाइल दुकान में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। अज्ञात चोरों द्वारा रात में दुकान के पिछले दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसकर करीब 50 स्मार्टफोन, नगद ₹50,000 एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर लिए गए थे। चोरी गए मोबाइलों का अनुमानित मूल्य लगभग ₹7.5 लाख था।

दुकान मालिक परवेज हुसैन के द्वारा मउभण्डार ओ०पी० में लिखित आवेदन देने के बाद अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, घाटशिला के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पता चला कि चोरी गए मोबाइलों का उपयोग बिहार राज्य के पूर्णिया जिले में किया जा रहा है। इसके बाद घाटशिला अनुमंडल पुलिस के निर्देश पर एक टीम पूर्णिया भेजी गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 45 चोरी गए स्मार्टफोन, 33 मोबाइल चार्जर, 01 हेडफोन एवं ₹25,000 नगद बरामद किया। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान इस प्रकार है:
गिरफ्तार आरोपी:
1. बहालुल (19 वर्ष), पिता – मो० शहबाज, निवासी – ग्राम बाराटोला, थाना रौटा, जिला पूर्णिया (बिहार)
2. मो० शकलेन, पिता – मो० निजामुद्दीन, निवासी – ग्राम चकला, वार्ड नं-07, थाना बायसी, जिला पूर्णिया (बिहार)
दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पूर्णिया (बिहार) से पूर्वी सिंहभूम लाया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी साक्ष्य के उपयोग से चोरी का लगभग पूरा सामान बरामद कर लिया गया है। शेष चोरी गए मोबाइलों और नगदी की बरामदगी के लिए छानबीन जारी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की है।