जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में GE पेपर-2 की परीक्षा को लेकर पूर्ववर्ती छात्रों में असमंजस, प्रशासन ने किया स्थिति स्पष्ट

जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन पूर्व में पढ़ चुके स्नातक छात्रों के बीच इन दिनों जनरल इलेक्टिव (GE) पेपर-2 की परीक्षा को लेकर भ्रम और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। खासकर 2015-18 से लेकर 2020-23 तक के सत्र के पासआउट छात्र, जब कॉलेज कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन स्वायत्त इकाई था, अब समझ नहीं पा रहे कि परीक्षा क्यों ली जा रही है और इसका असर उनके प्रमाणपत्रों पर क्या होगा।

Trulli

क्या है मामला?

इन सत्रों के दौरान च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) के तहत सिर्फ एक GE पेपर की पढ़ाई और परीक्षा कराई गई थी। लेकिन हाल में जब इन पासआउट छात्रों ने शिक्षक नियुक्ति या अन्य शैक्षणिक अवसरों के लिए आवेदन दिया, तो उनके प्रमाणपत्रों को अमान्य कर दिया गया, क्योंकि GE पेपर-2 का अंकपत्र नहीं था।

छात्रों की शिकायतों और लगातार हो रहे विरोध के बीच जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने स्थिति को समझते हुए GE पेपर-2 की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।

क्या होगा मार्कशीट पर?

पूर्व में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की ओर से जारी मार्कशीट पर ऊपर कॉलेज का नाम और नीचे “कोल्हान विश्वविद्यालय की स्वायत्त इकाई” अंकित होता था। अब कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल चुका है, इसलिए छात्रों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि अब की मार्कशीट पर किसका नाम लिखा जाएगा?

इस पर विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रह्मण्यम ने कहा कि यह सवाल वाजिब है और विश्वविद्यालय इस पर विचार कर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्रों के रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं होगा, और GE पेपर-2 के लिए एक अलग से अंकपत्र जारी किया जाएगा, जिससे किसी भी आवेदन प्रक्रिया में बाधा न आए।

छात्रहित में लिया गया निर्णय: विश्वविद्यालय प्रशासन

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. सुधीर कुमार साहू ने स्पष्ट किया कि यह परीक्षा पूरी तरह छात्रहित में ली जा रही है। बिना GE-2 के अंकपत्र के कई छात्रों के आवेदन रद्द किए जा रहे थे, जिससे उनका भविष्य प्रभावित हो रहा था। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए GE पेपर-2 की परीक्षा आयोजित की जा रही है।

क्या होगा छात्रों का भविष्य?

विश्वविद्यालय की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि परीक्षा की तैयारी शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसकी विस्तृत रूपरेखा घोषित की जाएगी। GE पेपर-2 का अंकपत्र एक अतिरिक्त प्रमाणपत्र के रूप में दिया जाएगा, जो छात्रों को शैक्षणिक या अन्य संस्थानों में आवेदन करने में मदद करेगा।