ये तो ठीक से बिहार नहीं लिख पाते, इस्तीफे के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

बिहार सरकार में बीजेपी कोटे के मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, और उनका इस्तीफा पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं, जहां यूजर्स उनकी गलती पर मजे ले रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल का इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया पर सनसनी मचा गया है, क्योंकि इसमें कई स्पष्ट गलतियां देखने को मिलीं। इनमें से एक तो यह थी कि मंत्री जी ने “बिहार” को “विहार” लिख दिया, वहीं “सूचित” को “सुचित” लिखने की गलती की। इसके अलावा, इस्तीफा शब्द को भी “इस्तिफा” के रूप में लिखा गया। हद तो तब हो गई जब उन्होंने “कार्यवाही” के बजाय “कार्यवायी” लिख दिया।

इन गलतियों को देखकर तो कोई भी आम आदमी हंसी को नहीं रोक पाता। सोशल मीडिया पर लोग इन शब्दों की गलती पर तंज कसने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसे मंत्री खुद सरल शब्दों को सही से नहीं लिख सकते लेकिन BPSC की तैयारी करने वाले छात्रों को उपद्रवी कहते हैं और उन्हें गंभीर होने का प्रवचन देते हैं, बिहार का भगवान ही सहारा है।”