Jamshedpur: उलीडीह ओपी क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर चार स्थित खड़िया बस्ती निवासी रजनीश सिंह के घर चोरी हो गई। रजनीश अपने परिवार संग शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने गांव गए थे।
मंगलवार सुबह जब वे लौटे तो पाया कि घर में चोरी हो गई है। तलाशी लेने पर जानकारी मिली कि चोरों ने घर में रखे 80 हजार नकद, 2.50 लाख के गहने समेत चुक्का में रखे रुपए की चोरी की है। उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
रजनीश ने बताया कि वे अपने परिवार संग बाहर गए थे। मंगलवार को लौटे और घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे तो पाया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोर पीछे की खिड़की तोड़ घर में घुसे थे और नकद समेत गहनों की चोरी की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।