जमशेदपुर : जमशेदपुर केनल क्लब की ओर से 79वां, 80वां एवं 81वां चैम्पियनशिप डॉग शो का भव्य आयोजन 9 से 11 जनवरी 2026 तक जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित आर्चरी ग्राउंड में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित डॉग शो में देश-विदेश की उत्कृष्ट और शुद्ध नस्ल (पेडिग्री) के श्वान भाग लेंगे, जहां श्वानों की खूबसूरती, अनुशासन और खेल भावना का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

आयोजकों के अनुसार, इस वर्ष का शो कई मायनों में खास होगा। कार्यक्रम के तहत ऑबीडियंस टेस्ट, लैब्राडोर स्पेशलिटी शो, बीगल स्पेशलिटी शो और ऑल ब्रीड शो का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न नस्लों के श्वान अपनी क्षमताओं और प्रशिक्षण का प्रदर्शन करेंगे, जिससे दर्शकों को श्वान खेलों की बारीकियों को समझने का अवसर मिलेगा।
चैम्पियनशिप डॉग शो का उद्घाटन 9 जनवरी को सुबह 9 बजे टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टी. वी. नरेंद्रन द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है :
सुबह 8 बजे : कैटलॉग वितरण एवं प्रदर्शनी श्वानों की बेंचिंग
सुबह 9 बजे : मुख्य अतिथि टी. वी. नरेंद्रन द्वारा उद्घाटन
सुबह 10 बजे : ऑबीडियंस टेस्ट क्लास (सभी वर्ग)
शाम 7 बजे : ऑबीडियंस टेस्ट के लिए पुरस्कार वितरण
जमशेदपुर केनल क्लब ने शहरवासियों और श्वान प्रेमियों से इस तीन दिवसीय आयोजन में शामिल होकर श्वान खेलों और नस्लीय उत्कृष्टता के इस उत्सव का आनंद लेने की अपील की है।