तीन महीने की पेंशन एक साथ – झारखंड के बुजुर्गों के खातों में आएंगे 3000 रुपये, अब जेब भी होगी गर्म और चेहरे पर मुस्कान

झारखंड के वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद अब राज्य के 11.75 लाख पेंशनभोगियों को तीन महीने की पेंशन एक साथ दी जाएगी। यानी जुलाई के तीसरे सप्ताह से लाभार्थियों के खाते में 3000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

Trulli

अप्रैल 2025 से बकाया पेंशन को लेकर राज्य के लाखों लाभार्थी चिंतित थे, लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा हिस्सेदारी की राशि (119 करोड़ रुपये) मुहैया कराए जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है। इस राशि के मिलते ही सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने तीन महीने की पेंशन वितरण की तैयारी लगभग पूरी कर ली है।

किसे कितना मिलेगा?

  • 8,99,076 वृद्ध नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन
  • 2,51,173 विधवाओं को विधवा पेंशन
  • 25,397 दिव्यांगजन को दिव्यांग पेंशन

इन्हें अप्रैल से जून 2025 तक की पेंशन राशि अब एक साथ दी जाएगी।

क्या है योजना का ढांचा?

झारखंड में पेंशन योजना केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल है। पेंशन के रूप में हर माह लाभार्थियों को 1000 रुपये दिए जाते हैं, जिसमें से 200 रुपये केंद्र सरकार और 800 रुपये राज्य सरकार देती है। वृद्धावस्था पेंशन योजना भारत सरकार की एक प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसका उद्देश्य 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के गरीब और असहाय नागरिकों को मासिक आर्थिक सहायता देना है।

जनता को क्या मिलेगा?

तीन महीने की एकमुश्त पेंशन मिलने से लाभार्थियों को त्योहारी मौसम से पहले राहत मिलेगी। यह राशि उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगी।