दो सगे भाइयों समेत तीन ने किया गैंगरेप, दो गिरफ्तार, तीसरा आरोपी फरार

ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से एक शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 18 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर लंबे समय तक यौन शोषण और बलात्कार किया गया। आरोप है कि तीन आरोपियों में शामिल दो सगे भाइयों ने युवती के साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह अब करीब 6 से 7 महीने की गर्भवती है।

Trulli

 

पीड़िता की मां ने कुजंगा थाना क्षेत्र में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी पिछले एक साल से उनकी बेटी को धमकाकर यौन शोषण कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

 

एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने इस मामले को रफा-दफा करने के लिए पीड़ित परिवार को पैसों का लालच भी दिया और मामला न मानने पर जान से मारने की धमकी दी।

 

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।