हजारीबाग केंद्रीय कारा से फरार तीन कैदी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, SIT को मिली बड़ी सफलता

हजारीबाग जिले के जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से फरार हुए तीन कैदियों को पुलिस ने महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों कैदी 31 दिसंबर 2025 की देर रात करीब 01:30 बजे फिल्मी अंदाज में जेल से फरार हो गए थे। इस घटना के बाद पूरे पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था और जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे।

Trulli

 

जेल से फरार हुए कैदियों में देवा भुईया (20 वर्ष), राहुल रजवार (27 वर्ष) और शिवन रवानी शामिल हैं। इनमें शिवन रवानी आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, जबकि देवा भुईया पिछले नौ माह और राहुल रजवार तीन माह से जेल में बंद था।

 

जांच में सामने आया कि तीनों कैदियों ने पहले जेल की खिड़की का रॉड काटा और बेडशीट के सहारे नीचे उतरे। इसके बाद आंतरिक दीवार फांदकर बाहरी दीवार के अंदरूनी हिस्से से होते हुए गौशाला पहुंचे, जहां करीब 10 मिनट तक छिपे रहे। फिर लोहे के हुक, चादर से बनाई गई रस्सी और लकड़ी के डंडे की मदद से बाहरी दीवार पर चढ़कर जेल से फरार हो गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। पहली टीम तकनीकी शाखा के सहयोग से कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटा रही थी। दूसरी टीम फरार कैदियों के भागने के रास्तों का ट्रेल खंगाल रही थी, जबकि तीसरी टीम विभिन्न संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी।

 

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि जेल से भागने के बाद तीनों कैदी सबसे पहले सिंदर चौक पहुंचे और वहां से टोटो से ईचाक थाना क्षेत्र के कुरहा गांव गए। वहां देवा भुईया अपने साढ़ू के घर रुका। इसके बाद तीनों पिकअप वाहन से बरकट्ठा, बरही होते हुए कोडरमा पहुंचे। कोडरमा से लोकल ट्रेन पकड़कर गया गए, फिर क्यूल और जसीडीह पहुंचे। जसीडीह में करीब दो दिनों तक पुणे जाने वाली ट्रेन का इंतजार करने के बाद 4 जनवरी को जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस से महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए और 6 जनवरी को वहां पहुंचे।

 

महाराष्ट्र पहुंचने के बाद तीनों कैदी पैदल चलते हुए सोलापुर जिले के करमाला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरटी चौक पहुंचे। वहां उन्होंने एक पूर्व परिचित ईंट-भट्ठा मालिक से संपर्क किया और उसी के ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने लगे। इसी दौरान SIT टीम को पुख्ता सूचना मिली, जिसके आधार पर कोरटी ईंट-भट्ठा में छापेमारी कर तीनों फरार कैदियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर तीनों कैदियों को सुरक्षित हजारीबाग वापस लाया है। पुलिस अधिकारियों ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताते हुए कहा है कि फरारी के मामले में जेल सुरक्षा में हुई चूक की भी गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।