आदित्यपुर में दर्दनाक घटना : पत्नी के छोड़ने के बाद व्यक्ति ने की आत्महत्या, घर में मौजूद 10 कुत्तों के कारण पुलिस को भी करना पड़ा इंतजार

आदित्यपुर : शहर के मांझी टोला बस्ती स्थित रैन बसेरा कॉलोनी में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। कॉलोनी के मकान संख्या 41 में रहने वाले लगभग 55 से 60 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पड़ोसियों को तब हुई जब उन्होंने देर शाम तक मकान से कोई हलचल न देखी और दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला।

Trulli

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक करीब पांच महीने से इस फ्लैट में किराए पर रह रहा था। हालांकि वह कॉलोनी के अन्य लोगों से बहुत घुलता-मिलता नहीं था और अपना अधिकांश समय अकेले ही बिताता था। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी उसे तीन से चार दिन पहले ही छोड़कर चली गई थी। तभी से वह गहरे तनाव और अवसाद में रहने लगा था। इसी मानसिक पीड़ा के चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

 

सूचना मिलने पर आदित्यपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, क्योंकि मृतक के घर में 8 से 10 कुत्ते मौजूद थे। आक्रामक स्वभाव के कारण कुत्तों के बीच पुलिसकर्मियों के लिए घर के भीतर प्रवेश करना संभव नहीं हो पाया। थाना प्रभारी ने बताया कि पहले कुत्तों को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम और पशु नियंत्रण दल को बुलाया जाएगा। इसके बाद ही शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि रविवार को मृतक की पहचान की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।

 

इस घटना ने पूरी कॉलोनी को हिला कर रख दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मृतक का किसी से विशेष संपर्क नहीं था, इसलिए कोई भी उसका नाम तक नहीं जानता। मकान मालिक भी फिलहाल शहर से बाहर हैं, जिससे स्थिति और जटिल हो गई है।

 

कॉलोनीवासी इस दुखद घटना से सदमे में हैं। लोगों का कहना है कि मृतक की मानसिक स्थिति खराब होने की जानकारी थी, लेकिन उसके बारे में ज्यादा कुछ जानने का मौका किसी को नहीं मिला। घटना के बाद पूरे रैन बसेरा कॉलोनी में शोक और भय का माहौल है।