आदिवासी संगठनों का आज झारखंड बंद का ऐलान, JLKM ने किया समर्थन

Jharkhand: सिरमटोली रैंप के विरोध में आज आदिवासी संगठनों ने झारखंड बंद बुलाया है. इसका ऐलान आदिवासी बचाओ मोर्चा और केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा की ओर से किया गया है. बंद से पूर्व कल शाम को रांची में मशाल जुलूस निकाला गया. यह बंद सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप हटाने की मांग को लेकर बुलाया गया है.

Trulli

 

जानकारी के अनुसार, चार जून को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद का आह्वान किया गया है.बता दें कि मंगलवार को आदिवासी संगठनों के लोग शाम में रांची स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में जुटे. इसके बाद वहां से मशाल लेकर नारे लगाते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि किसी भी हालत में सिरमटोली रैंप को सरना स्थल के सामने से शिफ्ट करना होगा. जब तक यह काम नहीं हो जाता, उनका विरोध जारी रहेगा. बंद के दौरान दवा दुकान, आवश्यक सेवाएं, शवयात्रा एंबुलेंस, हॉस्पिटल जानेवाले मरीजों को छूट रहेगी.

 

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने आदिवासी बचाओ मोर्चा के झारखंड बंद को समर्थन दिया है. इसे लेकर मंगलवार को ऑक्सीजन पार्क में कहा कि इस बंद का पार्टी नैतिक समर्थन करती है. झारखंड सरकार से सभी मांग को पूरी करने की मांग करती है.