जमशेदपुर से 99 लाख की साइबर ठगी मामले में दो गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई गुजरात

Jamshedpur: मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 14 से 99 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किए गए मो. वाहिद और आरिश को गुजरात पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले जाने की अनुमति दे दी. पुलिस ने दोनों के मोबाइल, बैंक खाते और एटीएम कार्ड जब्त कर लिए हैं.

गुजरात में दर्ज है मामला
दोनों आरोपियों के खिलाफ गुजरात के मोरबी साइबर थाना में मामला दर्ज था. पुलिस को कई महीनों से उनकी तलाश थी. सोमवार को गुजरात पुलिस ने जमशेदपुर के मानगो थाना पुलिस की मदद से छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान मो. वाहिद की पत्नी भी घर में मौजूद थी.

गुजरात में की थी 99 लाख की ठगी
पुलिस जांच में पता चला कि मो. वाहिद ने गुजरात के कई लोगों से ठगी कर 99 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाए थे. वह पहले जामताड़ा और हजारीबाग में छिपा था और बाद में अपनी पत्नी के साथ जमशेदपुर के जवाहरनगर रोड नंबर 14 में रहने लगा. गुजरात पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर वाहिद का पता लगाया. उसके मोबाइल फोन से कई बैंकों में हुए संदिग्ध ट्रांजेक्शन के सबूत भी मिले हैं.

गुजरात पुलिस ने आरोपियों को अपने साथ ले गई
गुजरात पुलिस ने मानगो पुलिस से संपर्क कर छापेमारी अभियान चलाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी वारंट के आधार पर अब गुजरात पुलिस उन्हें अपने साथ मोरबी ले गई है, जहां उनसे आगे की पूछताछ होगी. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि साइबर ठगी से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.