जमशेदपुर में दो पुलिसकर्मी निलंबित: एक पर रिश्वत मांगने, दूसरे पर घूस लेकर मवेशी गाड़ी छोड़ने का आरोप

जमशेदपुर से एक के बाद एक दो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं जिनमें पुलिस विभाग के दो कर्मियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं और दोनों को वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Trulli

पहला मामला कदमा थाना क्षेत्र का है जहां पदस्थापित पदाधिकारी पु० अ०नि० सुनील कुमार दास को पीड़िता दुर्गा कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के नाम पर बार-बार थाना बुलाकर एक लाख रुपये की मांग करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक नगर की जांच रिपोर्ट के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

वहीं दूसरा मामला आजादनगर थाना क्षेत्र का है जहां दिनांक 06.06.25 को आजादनगर थाना अंतर्गत टैंगो मोबाइल ड्यूटी में प्रतिनियुक्त आ०-317 जितेन गोराई को ₹5000 लेकर मवेशी गाड़ी छोड़ने के आरोप में आजादनगर थाना प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।