पटना में अनोखा रक्षाबंधन: 15 हज़ार बहनों ने शिक्षक खान सर को बांधी राखी

पटना में रक्षाबंधन का त्योहार इस बार एक अनोखी मिसाल बन गया। देश के चर्चित शिक्षक खान सर ने अपनी परंपरा को जारी रखते हुए 15,000 से अधिक छात्राओं से राखी बंधवाई। पहले के मुकाबले इस साल बहनों की संख्या में काफी वृद्धि होने के कारण कार्यक्रम पहली बार श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया।

Trulli

 

खान सर की कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राएं उन्हें भाई का दर्जा देती हैं और हर साल राखी बांधने आती हैं। इस अवसर पर सभी बहनों के लिए 156 प्रकार के फूड आइटम्स का विशेष इंतज़ाम किया गया। राखी बांधने के बाद हॉल में उत्सव जैसा माहौल बन गया और सभी बहनों ने जमकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। खान सर ने कहा कि यह रिश्ता केवल शिक्षक-छात्र का नहीं, बल्कि भाई-बहन के भरोसे और सुरक्षा का है, जिसे वे जीवनभर निभाएंगे।