जमशेदपुर के उलीडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्याम नगर के पास स्वर्णरेखा नदी में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव बहता हुआ मिला। नदी में शव देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उलीडीह ओपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया। महिला की उम्र करीब 25से 28 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव की स्थिति देख कर आशंका जताई जा रही है कि यह घटना दो-तीन दिन पुरानी हो सकती है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आस-पास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा है, आत्महत्या या फिर हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैँ