उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी, 3 की मौत, कई लापता

रुद्रप्रयाग/देहरादून – उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में सोमवार सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर स्थित घोलतीर क्षेत्र के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई और सीधे अलकनंदा नदी में समा गई। अब तक तीन यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य लापता हैं। हादसे के वक्त बस में 19 तीर्थयात्री और एक चालक सवार थे।

Trulli

बदरीनाथ जा रही थी बस, अचानक बिगड़ा संतुलन

जानकारी के अनुसार, बस रुद्रप्रयाग से बदरीनाथ धाम जा रही थी। जैसे ही वह घोलतीर के पास स्टेट बैंक मोड़ पर पहुंची, अचानक संतुलन बिगड़ गया और बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस पूरी तरह नदी में समा गई। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है।

10 लोग पहाड़ी पर अटके, 9 अब भी लापता

हादसे के वक्त लगभग 10 यात्री बस से छिटककर पहाड़ी पर अटक गए, जिनमें से कुछ को घायल अवस्था में जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया है। बाकी 9 यात्रियों की अब भी तलाश की जा रही है। नदी के तेज बहाव और लगातार हो रही बारिश राहत कार्य में बड़ी बाधा बन रहे हैं।

रेस्क्यू में जुटी सभी टीमें

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी बचाव कार्य में प्रशासन की मदद की। लेकिन मौसम की खराबी और नदी की उफान ने ऑपरेशन को बेहद चुनौतीपूर्ण बना दिया है।

पुलिस ने दी जानकारी

रुद्रप्रयाग पुलिस के अनुसार,

“सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि घोलतीर के पास एक बस खाई में गिर गई है। तुरंत सभी राहत एजेंसियों को अलर्ट कर मौके पर भेजा गया। कुछ यात्री बस से बाहर गिर गए थे जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बाकियों की तलाश जारी है।”