रांची: राजधानी रांची के होटवार स्थित भगवान बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार एक बार फिर विवादों में है। इस बार मामला दो कैदियों के डांस वीडियो वायरल होने का है। वायरल वीडियो में शराब घोटाले के आरोपी विधु गुप्ता और जीएसटी घोटाले के आरोपी विक्की भालोटिया को जेल परिसर के अंदर डांस करते हुए देखा जा सकता है। दोनों कैदी हाफ पैंट और टी-शर्ट में मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं, जबकि आसपास कुछ अन्य कैदी भी मौजूद हैं जो उन्हें देख रहे हैं।

वीडियो में यह भी देखा गया कि हॉल में एक व्यक्ति कुर्सी पर बैठकर खाना खा रहा है और वहीं दोनों आरोपी संगीत की धुन पर लगातार ठुमके लगा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह वीडियो जेल के अंदर बने एक हॉल में कुछ दिन पहले का है, जिसे मोबाइल से शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। वीडियो के वायरल होते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो जेल के नियमों की पूरी तरह अवहेलना दर्शाता है। जेल के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है, ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इतने सुरक्षा वाले जेल परिसर में मोबाइल कैसे पहुंचा और डांस का वीडियो किसने बनाया?
वायरल वीडियो की जानकारी मिलने के बाद जेल आईजी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में लापरवाही सामने आने पर जेलर देवनाथ राम और जमादार विनोद कुमार को निलंबित कर दिया गया। वहीं, दिनेश वर्मा को नया जेलर नियुक्त किया गया है और उन्हें तुरंत पदभार ग्रहण करने का निर्देश जारी हुआ है।
जेल प्रशासन ने अब इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में अन्य कर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
यह पहली बार नहीं है जब रांची सेंट्रल जेल किसी विवाद में आया हो। इससे पहले भी जेल के अंदर से मोबाइल, वीडियो और वीआईपी ट्रीटमेंट के कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा घटना ने एक बार फिर जेल सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।