‘Virat सर बोले- जल्दी से भाग जा’, फैन ने किया खुलासा

IPL 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बैटर विराट कोहली से मिलने के लिए एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर ईडन गार्डन्‍स के मैदान में घुस आया। इस फैन ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के पैर छुए और उन्हें गले लगाया। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले जाया और इसके बाद ईडन गार्डन्‍स में उसकी एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

 

इतना ही नहीं, इस फैन को पुलिस हिरासत में भेजा गया और उसे एक दिन जेल में बिताने के बाद जमानत मिली। इस फैन का नाम रितुपर्नो पखिरा है, जिनकी उम्र 18 साल है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रितुपर्नो ने खुलासा किया कि जब वे विराट कोहली के पास पहुंचे तो क्रिकेटर ने उनसे क्या कहा।

 

रितुपर्नो पखिरा ने कहा, “जिस पल मैंने उनके पैर छुए, विराट कोहली सर ने मुझे उठाया, मेरा नाम पूछा और कहा – जल्दी से भाग जा।” उन्होंने बताया कि कोहली सर ने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि मुझे पकड़ें, लेकिन मारें नहीं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मुझे सही तरीके से मैदान से बाहर ले जाया जाए।

 

रितुपर्नो ने आगे कहा, “मैं किसी भी कीमत पर मैदान में घुसना चाहता था और इसके लिए पूरी तरह तैयार था। मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैं बेहद खुश हूं कि अपनी योजना में सफल रहा और अपने भगवान (विराट कोहली) के पैर छू सका।”

 

(Image: PTI)