पटना में मौजूद 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, वापस नहीं लौटे तो भुगतना होगा अंजाम

पटना : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए देश में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। इस कार्रवाई के तहत पटना में रह रहे 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा भी रद्द कर दिया गया है। इन्हें शीघ्र भारत छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा उनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा सकती है।

शादी और बीमारी के नाम पर लिया था वीजा विस्तार

सूत्रों के अनुसार इन पाकिस्तानी नागरिकों में से कई ने भारत में शादी, रिश्तेदारी या बीमारी का हवाला देते हुए वीजा एक्सटेंशन कराया था। ये लोग पहले 3 से 7 दिन के वीजा पर आए थे लेकिन वर्षों से पटना के विभिन्न इलाकों में रह रहे थे। अब इन सभी को सरकार के आदेश पर तत्काल भारत छोड़ने का नोटिस दिया गया है।

सब्जीबाग, फुलवारी शरीफ और समनपुरा में रह रहे पाकिस्तानी

पटना प्रशासन के अनुसार इन 27 पाकिस्तानी नागरिकों में से सबसे अधिक सब्जीबाग इलाके में रह रहे हैं। इसके अलावा फुलवारी शरीफ और समनपुरा में भी कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के यहां ठहरे हुए हैं। सभी को नोटिस भेजा गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है।

आदेश की अनदेखी पर होगी गिरफ्तारी

सरकारी एजेंसियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि ये पाकिस्तानी नागरिक निर्धारित समयसीमा में भारत नहीं छोड़ते, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। गृह मंत्रालय ने सभी संबंधित राज्यों को निर्देश जारी कर सतर्कता बढ़ाने और वीजा उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।

देश की सुरक्षा सर्वोपरि: केंद्र सरकार की स्पष्ट नीति

Pahalgam आतंकवादी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सरकार का कहना है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और वीजा की आड़ में कोई भी गतिविधि या उपस्थिति जो संदिग्ध हो, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।