‘एक ही को मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा..’

पहलगाम: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान को खुलेआम धमकी दी है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रॉस का निशान लगाकर लिखा गया है कि इस हमले का बदला लिया जाएगा.

 

पोस्ट में लिखा है:

“जय श्री राम सभी भाइयों को. जो ये पहलगाम कश्मीर में आतंकी हमला हुआ, जिसमें बेगुनाह लोगों को मारा गया, इसका बदला बहुत जल्द लिया जाएगा. इन्होंने हमारे नाजायज लोग मारे हैं, हम इनके जायज मारेंगे. एक ऐसा वार करेंगे पाकिस्तान में घुसकर जो लाखों के बराबर होगा.”

 

आगे लिखा गया:

“अगर तुम दोस्ती का हाथ बढ़ाओगे, तो हम गले लगेंगे. लेकिन अगर आंखें दिखाओगे, तो आंखें निकाल लेंगे. और अगर ऐसी नीच हरकत करोगे, तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे — पाकिस्तान में घुसकर.”

 

यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, जितेंद्र गोगी ग्रुप, हाशिम बाबा, काला राणा, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के नाम से दी गई है. अंत में लिखा है: “जय हिंद, जय भारत.”