जमशेदपुर में फिर बदलेगा मौसम, अगले कुछ घंटों में बारिश व वज्रपात के आसार

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वी सिंहभूम समेत आसपास के कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश और और गरज के साथ वज्रपात की संभावना जताई है.

Trulli

 

इन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग ने पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यहां अगले 2-3 घंटे में तेज बारिश और वज्रपात की संभावना है. वहीं रांची, चतरा, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज हवा, गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है.

 

क्या है तापमान की स्थिति

वर्तमान में जमशेदपुर का तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस है. लेकिन अगले कुछ घंटों में तापमान में गिरावट आयेगी और बारिश की संभावना बढ़कर 70 फीसदी हो जायेगी. अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

 

मौसम विभाग ने गरज और वज्रपात के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.