चोरी करने गया, नींद आ गई! काली मंदिर में नशे में धुत चोर सोता मिला थैले के साथ

बड़ाजामदा (पश्चिमी सिंहभूम) – ऐसा अक्सर फिल्मों में देखा जाता है, पर बड़ाजामदा में यह हकीकत बन गया। सोमवार देर रात एक चोर चोरी की नीयत से काली मंदिर में घुसा, ताले तोड़े, सामान समेटा… लेकिन नशे में इतना चूर था कि भागने से पहले ही मंदिर में ही सो गया!

Trulli

 

मंगलवार सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर मंदिर के टूटे ताले और अंदर सोते एक अनजान शख्स पर पड़ी, तो शक हुआ। पास जाकर देखा तो उसके पास एक थैला था जिसमें काली माता की प्रतिमा पर चढ़ाए गए गहने, पूजा की थाली, घंटी, लोटा और सजावटी सामान भरे हुए थे।

 

सूचना मिलते ही बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव मौके पर पहुंचे। चोर को गहरी नींद से जगाकर हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में चोर ने बताया कि उसका नाम वीर नायक है और वह टंकीसाई का रहने वाला है। उसने बताया कि सोमवार रात दोस्तों के साथ जमकर शराब पी और नशे में मंदिर में घुसकर चोरी की कोशिश की, लेकिन भागने से पहले ही नींद ने उसे धर दबोचा।

 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।