पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना में पदस्थापित झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप)-09 साहेबगंज के हवलदार बारगी उरांव (52 वर्ष) की मंगलवार शाम दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हवलदार अपने बैरक में इन्सास राइफल की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गलती से ट्रिगर दब गया और निकली गोली उनके सिर में जा लगी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही बैरक में अफरा-तफरी मच गई। साथी जवानों ने आनन-फानन में अधिकारियों को खबर दी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हवलदार बारगी उरांव साहेबगंज जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और लंबे समय से झारखंड आर्म्ड पुलिस में सेवा दे रहे थे। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है।
अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटनावश चली गोली का लग रहा है। हालांकि, पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके। जवानों और अधिकारियों ने दिवंगत हवलदार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बारगी उरांव अपने कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित व्यवहार के लिए जाने जाते थे। उनके अचानक चले जाने से बल को गहरा आघात पहुंचा है।