देश की राजधानी दिल्ली से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में ज्यादातर लोग बिहार के रहने वाले हैं। इस भगदड़ ने 7 साल के बच्चे से लेकर 79 साल के बुजुर्ग तक की जान ले ली है। फिलहाल, मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रूपए मुआवजे की घोषणा की गई है।
इस वजह से हुआ हादसा
शनिवार रात महाकुंभ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हंगामा मचा दिया। प्लेटफॉर्म 14 और 16 के बीच पुल पर जब भीड़ अनियंत्रित हुई, तो सीढ़ियों पर खड़े लोग हादसे का शिकार हो गए। अधिकारियों के अनुसार, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस की देरी के कारण यात्री प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर इकट्ठा हो गए थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जो प्रयागराज होते हुए बिहार जाती है, इसमें बैठने के लिए बड़ी संख्या में लोग इंतजार कर रहे थे। कई ट्रेनें लेट होने के बाद जब एक स्पेशल ट्रेन का ऐलान हुआ, तो अधिक लोग उसकी ओर दौड़ पड़े, जिससे यह दर्दनाक घटना घटी।
रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान
वहीं, इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए रेलवे ने 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये और हल्के रूप से घायल यात्रियों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
दिल्ली पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करके यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भगदड़ के लिए जिम्मेदार कौन से कारक थे। पुलिस ने कहा है कि उनका मुख्य उद्देश्य इस हादसे के कारणों का पता लगाना है और वे सभी संबंधित डेटा एकत्र कर रहे हैं।
भगदड़ में इनकी गई जान
बताया जा रहा है कि मृतकों में 12 महिलाओं और 4 बच्चों समेत कुल 18 लोगों की जान गई है। इनमें से 9 लोग बिहार के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान बक्सर की रहने वाली 79 वर्षीय आहा, संगम विहार दिल्ली के रहने वाले उपेंद्र शर्मा की 41 वर्षीय पत्नी पिंकी, सरिता विहार दिल्ली के रहने वाले उमेश गिरी की 50 वर्षीय पत्नी शीला, बवाना दिल्ली निवासी धर्मवारी के 25 साल के बेटे व्योम, सारण के रहने वाले मेघा नाथ की 40 वर्षीय पत्नी पूनम देवी, पटना के संतोष की 35 वर्षीय पत्नी ललिता देवी, मुजफ्फरपुर निवासी मनोज शाह की 11 साल की बेटी सुरुचि, समस्तीपुर निवासी विजय शाह की 40 साल की पत्नी कृष्णा देवी, समस्तीपुर के रहने वाले राम स्वरूप शाह के 15 साल के बेटे विजय शाह, वैशाली निवासी इंद्रजीत पासवान के 12 वर्षीय पुत्र नीरज, नवादा निवासी राज कुमार मांझी की 40 साल की पत्नी शांति देवी और 8 साल की बेटी पूजा कुमार, हरियाणा के भिवानी निवासी मोहित मलिक की 34 साल की पत्नी संगीता मलिक, महावीर एनक्लेव निवासी वीरेंद्र सिंह की 34 साल की पत्नी पूनम, नांगलोई दिल्ली निवासी विपिन झा की 40 वर्षीय पत्नी ममता झा, सागरपुर दिल्ली के रहने वाले ओपिल सिंह की 7 वर्षीय बेटी रिया सिंह, बिजवासन